थाना प्रभारी कविनगर मौ0 असलम द्वारा थाना कविनगर के अन्तर्गत दिनांक 22 जनवरी 2020 को दुर्गा टावर आर0डी0सी0 में अग्रवाल एण्ड सन्स के पैनड्राईव व मैमोरी कार्ड के गोदाम को काटकर करीब 50 लाख रूपये के माल को चोरी करने वाले तथा उनको बाजार में बेचने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35 लाख रूपये के चोरी हुए पैनड्राईव व मैमोरी कार्ड व 2 लाख 50 हजार रूपये को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। मुखबिर की सूचना पर संजय नगर फ्लाई ओवर के पास से आर0डी0सी से आने वाली सड़क के पास से दिनांक 19-03-2020 को समय करीब 13:30 बजे अभियुक्तगण को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब अभियुक्तगण व माल को खरीदने वाले एकत्रित हुए थे। ज्ञातव्य है कि जनवरी 2020 की रात में अज्ञात चोरो के द्वारा दुर्गा टावर आर0डी0सी0 राजनगर में गाजियाबाद के सैनडिस्क पैनड्राईव व मैमोरी कार्ड के सबसे बड़े डिस्ट्रिीब्यूटर जितेन्द्र अग्रवाल के गोदाम में चोरी हुई थी। इस खुलासे से व्यापारी वर्ग का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ का विवरण:
अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त अरूण 5 वर्ष पूर्व अग्रवाल एण्ड सन्स के गोदाम में नौकरी करता था और उसके बाद नौकरी छोड़कर ओला कार चलाने लगा अरूण की मुलाकात मनीष से थी जो एक प्राईवेट फार्मा कम्पनी में सेल्समैन का कार्य करता था। आर्थिक तंगी के चलते अरूण ने गोदाम में चोरी करने की योजना बनायी इसके बाद दोनो ने भरत अग्रवाल से सम्पर्क किया जो कि मनीष के साथ फार्मा कम्पनी में नौकरी करते थे और मनीष के सीनियर थे। पैसे के लालच में वह भी इनके साथ चोरी करने के लिए तैयार हो गये। 22/23 जनवरी 2020 की रात में भरत अग्रवाल ने अपनी एम्बेस्डर कार से अरूण व मनीष को गैस कटर जोकि भरत अग्रवाल ने 1 दिन पूर्व गाजियाबाद से खरीदा था को लेकर दुर्गा टावर स्थित अग्रवाल एण्ड सन्स के गोदाम आर0डी0सी0 में रात्रि 11:30 बजे आ गये और अपनी एम्बेस्डर कार को पास में ही खड़ी कर हम तीनों ने गैस कटर की सहायता से जाली व सटर काटकर पैनड्राईव व मैमोरी कार्ड की चोरी की और सारे चोरी किये गये माल को इसी एम्बेस्डर कार में भरकर भरत अग्रवाल के घर राजेन्द्र नगर में जाकर छिपा दिया था। कुछ समय बीतने के बाद हम लोगों ने मनोज की मदद से सौरभ गुप्ता जोकि मेरठ में पैनड्राईव व मैमोरी कार्ड बेचते है तथा अश्वनी खन्ना जोकि शिवा मार्केट चैधरी मोड में मोबाईल एसेसरीज व कम्प्यूटर का सामान बेचते है को कुछ चोरी किया हुआ माल बेचने के लिए सस्ते दामों में दे दिया था, उस माल को इन लोगों ने फुटकर में बेच दिया और आज फिर चोरी के माल को लेने के लिए गाजियाबाद आये थे। हम लोग माल की खरीद फरोक्त कर रहे थे तभी आप लोगो ने पकड़ लिया तथा बरामद 2 लाख 50 हजार रूपये उसी चोरी के बिके हुए माल के है। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।