बिहार: लॉकडाउन फेज-2 का आठवां दिन / अब तक 126 संक्रमित, तीन दिन में मिले कोरोना के 40 नए मरीज; नालंदा-मुंगेर-बक्सर में तेजी से फैल रहा संक्रमण


मुंगेर के जमालपुर में जमाती से बढ़ा संक्रमण खतरनाक हो गया है


28 संक्रमित मिलने के बाद बिहारशरीफ सील, ड्रोन से निगरानी रखी जा रही


पटनाबिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 126 हो गई है। तीन दिन में राज्य में कोरोना के 40 नए मरीज मिले हैं। कोरोना सबसे अधिक तेजी से नालंदा, मुंगेर और बक्सर में फैल रहा है। नालंदा में 19 अप्रैल को संक्रमित की संख्या 7 थी अब 28 हो गई है। इसी तरह मुंगेर में 10 नए संक्रमित मिले हैं। बक्सर में 19 अप्रैल को दो मरीज मिले थे आज यहां संक्रमितों की संख्या आठ है। 


मुंगेर: जमाती से बढ़ा संक्रमण और हुआ खतरनाक


कोरोना के रेड जोन मुंगेर में संक्रमण तेजी से फैला है। संक्रमितों की संख्या 27 हो गई है। जमालपुर में जमाती से बढ़ा संक्रमण खतरनाक हो गया है। यहां 20 पॉजिटिव मिले हैं। 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक 20 मरीज जमालपुर से मिलने के बाद अब लौहनगरी कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। मंगलवार को पॉजिटिव मिले सभी सातों मरीज 19 अप्रैल को पॉजिटिव मिले वार्ड पार्षद प्रतिनिधि व दूध विक्रेता के संपर्क में आए थे। 


ऐसे में जमाती का संक्रमण चेन अब भी बढ़ती जा रहा है। इस चेन से अबतक 19 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। इस चेन में आने वाले संदिग्ध लोगों की जांच लगातार की जा रही है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों सहित 124 लोगों के स्वाब का सैंपल लिया गया है, जिसे जांच के लिए पटना भेजा गया है। 


नालंदा: 28 संक्रमित मिलने के बाद बिहारशरीफ शहर सील 


कोरोना के 28 संक्रमित मिलने के बाद नालंदा जिले के बिहारशरीफ शहर को सील कर दिया गया है। शहर के सड़कों को बैरिकेड्स लगाकर बंद किया गया है। ड्रोन की मदद से आसमान से नजर रखी जा रही है।  यहां तेजी से कोरोना का संक्रमण फैला है। सोमवार को यहां के 16 लोग संक्रमित मिले थे। बिहारशरीफ में एक आईपीएस दो डीएसपी के साथ 50 पुलिस ऑफिसर और बीएमपी की एक कंपनी तैनात है।


 


 


Popular posts
सबसे बड़ी चिंता / राजस्थान में डॉक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी समेत 90 कोरोना वॉरियर्स संक्रमित
Image
मप्र: लॉकडाउन फेज-2 आठवां दिन / कोटा से आज दोपहर तक लौट आएंगे तीन हजार छात्र रायसेन के जिस गांव में 10 संक्रमित मिले, वहां सर्वे टीम को घुसने नहीं दिया;
Image
महाराष्ट्र: लॉकडाउन फेज-2 का सातवां दिन / राज्य में संक्रमितों की संख्या पांच हजार से ज्यादा हुई; मुंबई में क्वारैंटाइन सेंटर बनाए गए होटल में लगी आग, सभी मरीज शिफ्ट
Image
यूपी: कोरोना से 22वीं मौत / अलीगढ़ में 55 साल के संक्रमित ने दम तोड़ा, जानकारी छिपाने के आरोप में जेएन मेडिकल कॉलेज का डॉक्टर सस्पेंड; नर्सिंग होम पर एफआईआर
Image