महाराष्ट्र: लॉकडाउन फेज-2 का सातवां दिन / राज्य में संक्रमितों की संख्या पांच हजार से ज्यादा हुई; मुंबई में क्वारैंटाइन सेंटर बनाए गए होटल में लगी आग, सभी मरीज शिफ्ट


मंगलवार को राज्य में संक्रमण से 19 मौतें हुईं, वहीं संक्रमण के 552 नए केस सामने आए 


होटल में आग लगने के बाद वहां क्वारैंटाइन किए गए लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया


मुंबईमहाराष्ट्र में संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच हजार का आंकड़ा पार कर गई। मंगलवार को 552 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसे मिलाकर राज्य में संक्रमितों की संख्या 5218 तक पहुंच गई है। वहीं, राज्य में संक्रमण से मंगलवार को 19 लोगों की मौत हुई। इनमें मुंबई में 12, पुणे में तीन, ठाणे में दो और पिंपरी चिंचवाड़ में एक की जान गई। मृतकों में 12 को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग और किडनी से जुड़ी बीमारियां थीं। वहीं, सात की मेडिकल हिस्ट्री के बारे में पता नहीं चल पाया है। राज्य में संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़कर 251 तक पहुंच गया है।


 


क्वारैंटाइन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे होटल में आग लगी


उधर, मंगलवार को दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके में कोरोना में क्वारैंटाइन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे रिपन होटल में आग लग गई है। फायर ब्रिगेड के मुताबिक, समय रहते ही होटल में लगी आग को बुझा दिया गया। होटल में क्वारैंटाइन किए गए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया गया है। होटल में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन, शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है।


इस बीच, उल्हासनगर में मकान मालिक पर अपने किराएदार से जबरन किराया मांगने और घर से निकालने का केस दर्ज हुआ। यहां के विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इस तरह का यह प्रदेश का पहला मामला बताया जा रहा है।


मुंबईबीएमसी में भी कोरोना की दस्तक



  • बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर1300 लोगों पर कार्रवाई की है। मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए आठ अप्रैल से मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया था। 

  • बृहन्मुंबई महानगरपालिका के आपताकालीन कंट्रोल रूम में काम करने वालेदो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों कर्मचारियों को कोरोना केयर सेंटर में क्वारैंटाइन किया गया है। साथ ही, उनके साथ काम करने वाले लोगों को आइसोलेट किया गया है। साथ ही, उस कंट्रोल रूम को बंद करके परेल इलाके में दूसरा कंट्रोल रूम शुरू किया है।

  • मुंबई मेंकोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए अस्पतालों के दौरे, अधिकारियों के साथ बैठक और मीडियाकर्मियों के साथ संवाद करने वाली महापौर किशोरी पेडणेकर ने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया है। ट्विटर पर वीडियो शेयर कर उन्होंने इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, 'पिछले दिनों मीडियाकर्मियों की कोरोना जांच हुई थी, तो मैं वहां मौजूद थी। मैंने भी उसी समय अपनी जांच करवाई और मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कुछ मीडियाकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं।' बता दें कि सोमवार को आई रिपोर्ट में 53 पत्रकार पॉजिटिव पाए गए हैं।

  • मुंबई मेंबेस्ट परिवहन ने सोमवार से कुछ बसों का संचालन शुरू किया है। इनमें केवल अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े स्टाफ को ही अनुमति दी जाएगी। सोमवार से मुंबई में सरकारी दफ्तर खुलना शुरू हुए हैं। इसके कारण आवाजाही बढ़ी है।

  • बीएमसी में भाजपा के ग्रुप लीडर प्रभाकर शिंदे ने कहा है कि मौजूदा स्थिति में मुंबईकर कोई टैक्स भरने की स्थिति में नहीं हैं। मध्यम वर्ग की आय ठप हो गई है। इसलिएउन्हें इससे छूट दी जाए।


Popular posts
सबसे बड़ी चिंता / राजस्थान में डॉक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी समेत 90 कोरोना वॉरियर्स संक्रमित
Image
मप्र: लॉकडाउन फेज-2 आठवां दिन / कोटा से आज दोपहर तक लौट आएंगे तीन हजार छात्र रायसेन के जिस गांव में 10 संक्रमित मिले, वहां सर्वे टीम को घुसने नहीं दिया;
Image
बिहार: लॉकडाउन फेज-2 का आठवां दिन / अब तक 126 संक्रमित, तीन दिन में मिले कोरोना के 40 नए मरीज; नालंदा-मुंगेर-बक्सर में तेजी से फैल रहा संक्रमण
Image
यूपी: कोरोना से 22वीं मौत / अलीगढ़ में 55 साल के संक्रमित ने दम तोड़ा, जानकारी छिपाने के आरोप में जेएन मेडिकल कॉलेज का डॉक्टर सस्पेंड; नर्सिंग होम पर एफआईआर
Image