सबसे बड़ी चिंता / राजस्थान में डॉक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी समेत 90 कोरोना वॉरियर्स संक्रमित


कोटा में भी 40 से अधिक पुलिसकर्मियों, होमगार्ड समेत 100 से ज्यादा लोगों में कोरोना के संक्रमण की आशंका जताई जा रही है


जोधपुर में एक रेजीडेंट सहित 3 डाॅक्टर,दो नर्सिंग स्टाफ, एक पुलिस कांस्टेबल सहित 11 कोरोना वॉरियर्स पॉजिटिव मिले हैं


जयपुरप्रदेश में आमजन के साथ कोरोना वाॅरियर्स डाॅक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी और ड्राइवर भी तेजी से महामारी की चपेट में आने लगे हैं। अब तक प्रदेश में डाॅक्टर, नर्स, एएनएम, पुलिसकर्मी, होम गार्ड्स और उनके परिजन मिलाकर 90 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके। जयपुर में ही 23 डाॅक्टर, सर्जन, पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, उनमें कुछ के परिवार वाले भी संक्रमित हैं।
इसी तरह जोधपुर में 11 डाॅक्टर, नर्स, एएनएम और पुलिसकर्मी, भीलवाड़ा में 9 डाॅक्टर नर्स, अस्पताल स्टाफ, नागौर में तीन महिला पुलिसकर्मी, कोटा में 6 हेड कांस्टेबल, होमगार्ड जवान, आशा वर्कर आदि पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। उदयपुर में भी एक नर्स, एक महिला के डाॅक्टर पति सहित तीन से अधिक लोग पॉजिटिव मिले हैं। नागौर में तो तीन थानों का स्टाफ, पुलिस लाइन सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों में संक्रमण का खतरा बताया जा रहा है। कोटा में भी 40 से अधिक पुलिसकर्मियों, होमगार्ड समेत 100 से ज्यादा लोगों में कोरोना के संक्रमण की आशंका जताई जा रही है। होमगार्ड की पत्नी पहले ही पॉजिटिव मिल चुकी है।


 नागौर (3 मरीज) : 2 थाने समेत 100 स्टाफ जद में


नागौर में मंगलवार को दो और महिला पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिलीं। इनमें एक परबतसर थाने में और दूसरी नागौर पुलिस लाइन में तैनात है। अब तक कुल तीन महिला पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुकी हैं। एक महिला पुलिसकर्मी कुचामन के न्यू कॉलोनी में परिवार सहित रहती थी। एक दिन पहले भी परबतसर थाने में तैनात इसी की साथी पॉजिटिव निकली। यह भी कुचामन से परबतसर के लिए रोज जाती थी। इस तरह दो थाने और पुलिसलाइन के 100 पुलिसकर्मी खतरे में आ गए हैं।


 कोटा (7 संक्रमित) : थाने के 40 पुलिसकर्मी खतरे में


एक हैड कांस्टेबल (55) व एक होमगार्ड (47) मंगलवार को रोगी मिले। हैड कांस्टेबल हॉटस्पॉट एरिया मकबरा थाने में तैनात है, जबकि होमगार्ड मोखा पाड़ा का है। उसकी पत्नी एक दिन पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है। एसपी ने पूरे मकबरा थाने को क्वारेंटाइन कर दिया। थाने के 40 पुलिसकर्मियों को आइसोलेशन वार्ड में रखा हैै। इनके अलावा दो हैल्थ वर्कर, एक आशा सहयोगिनी व एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, निजी अस्पताल का एंबुलेंस चालक रोगी मिला है।


 भीलवाड़ा (9 मरीज) : सबसे पहले यहीं 6 डॉक्टर और नर्सें संक्रमित सामने आए


ब्रजेश बांगड़ अस्पताल के डॉक्टरों से कोरोना पूरे शहर में फैला। 6 डाक्टर-नर्स, वार्ड बॉय और ऑफिस वर्कर सहित 9 लोग इसी अस्पताल में पॉजिटिव मिल चुके हैं। इन डाॅक्टरों के कारण इनके परिजनों व स्टाफ को क्वारैंटाइन किया गया था।


 जोधपुर (11 पाॅजिटिव) : 3 डॉक्टर, दो नर्सें और तीन पुलिसकर्मी रोगी बन चुके


जोधपुर में एक रेजीडेंट सहित 3 डाॅक्टर, गोयल अस्पताल के दो नर्सिंग स्टाफ, एक पुलिस कांस्टेबल, कुड़ी भगतासनी में तैनात एक एएनएम, 2 होम गार्ड्स, एम्स का प्लंबर और स्वीपर सहित 11 लोग पाॅजिटिव घोषित किए जा चुके हैं। इनके 100 से ज्यादा स्टाफ और परिजन संक्रमण के खतरे में हैं, कई को क्वारैंटाइन कर रखा है।


जयपुर (23 संक्रमित) : 8 डॉक्टर, चार नर्सें, 2 वार्ड बॉय, 5 पुलिसकर्मी शामिल


जयपुर एसएमएस अस्पताल में ही चार सर्जन, चार एनेस्थीसिया डाॅक्टर, 5 नर्स और एएनएम, दो वार्ड बाॅय, एक ट्रालीमैन, एक आशा सहयोगिनी, एक मोबाइल वैन चालक, माणकचौक और रामगंज थाने के चार पुलिसकर्मी, एक आरएसी जवान सहित 19 अब तक कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनसे में से कुछ के परिजन भी संक्रमित हैं।


Popular posts
मप्र: लॉकडाउन फेज-2 आठवां दिन / कोटा से आज दोपहर तक लौट आएंगे तीन हजार छात्र रायसेन के जिस गांव में 10 संक्रमित मिले, वहां सर्वे टीम को घुसने नहीं दिया;
Image
बिहार: लॉकडाउन फेज-2 का आठवां दिन / अब तक 126 संक्रमित, तीन दिन में मिले कोरोना के 40 नए मरीज; नालंदा-मुंगेर-बक्सर में तेजी से फैल रहा संक्रमण
Image
महाराष्ट्र: लॉकडाउन फेज-2 का सातवां दिन / राज्य में संक्रमितों की संख्या पांच हजार से ज्यादा हुई; मुंबई में क्वारैंटाइन सेंटर बनाए गए होटल में लगी आग, सभी मरीज शिफ्ट
Image
यूपी: कोरोना से 22वीं मौत / अलीगढ़ में 55 साल के संक्रमित ने दम तोड़ा, जानकारी छिपाने के आरोप में जेएन मेडिकल कॉलेज का डॉक्टर सस्पेंड; नर्सिंग होम पर एफआईआर
Image